गरीबो की निकल पड़ी (JIO SE)
JIO SPEED IS WEEK
ओपन सिग्नल की एक रिपोर्ट ने जियो के लिए मुश्किल
खड़ी कर दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज केचेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में जहां रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में कहा था कि
जियो की स्पीड पिछले कुछ महीनों में पर रही है।
वहीं अब ओपन सिग्नल की
एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा
गया है कि रिलायंस जियो की एवररेड 4जी एलटीई स्पीड सभी टेलीकॉम कंपनियों से कम है। ओपन सिग्रल की
रिपोर्ट में एयरटेल की एवरेज 4जी एलटीई स्पीड सबसे ज्यादा रही है। वैसे एवरेज पीक स्पीड में जियो
दूसरे नंबर पर है।
ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक जियो की एवरेज 4G LTE स्पीड 3.9Mbps है, वहीं जियो की पीक स्पीड 50Mbps रही है। रिपोर्ट की माने तो एयरटेल की एवरेज 4G LTE स्पीड 11.5Mbps और एवरेज पीक स्पीड 56.6Mbps है।
गौरतलब है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जनवरी से लेकर मई तक जियो को 4जी डाउनलोडिंग स्पीड में नंबर 1 बताया है। अभी हाल ही में आई ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो मई 2017 में जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 18.809 Mbps रही है जो कि सबसे ज्यादा है।
ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक जियो की एवरेज 4G LTE स्पीड 3.9Mbps है, वहीं जियो की पीक स्पीड 50Mbps रही है। रिपोर्ट की माने तो एयरटेल की एवरेज 4G LTE स्पीड 11.5Mbps और एवरेज पीक स्पीड 56.6Mbps है।
गौरतलब है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जनवरी से लेकर मई तक जियो को 4जी डाउनलोडिंग स्पीड में नंबर 1 बताया है। अभी हाल ही में आई ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो मई 2017 में जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 18.809 Mbps रही है जो कि सबसे ज्यादा है।
Comments
Post a Comment