Posts

Showing posts from August, 2017

tally tdl configuration

Image
The control centre in Tally.ERP 9 allows the user to deploy customised TDL programs to a single site or all the sites belonging to an account.   The account administrator can deploy the account TDLs by following the four simple steps shown below: Upload Customized TDL Programs Create TDL Configuration Pack Link TDL Configuration Pack Download TDL Configuration Pack

गरीबो की निकल पड़ी (JIO SE)

Image
  JIO SPEED IS WEEK ओपन सिग्नल की एक रिपोर्ट ने   जियो   के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी   ने हाल ही में जहां रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में कहा था कि जियो की स्पीड पिछले कुछ महीनों में पर रही है। वहीं अब   ओपन सिग्नल की एक रिपोर्ट   आई है जिसमें कहा गया है कि रिलायंस जियो की एवररेड 4 जी एलटीई स्पीड सभी टेलीकॉम कंपनियों से कम है। ओपन सिग्रल की रिपोर्ट में एयरटेल की एवरेज 4 जी एलटीई स्पीड सबसे ज्यादा रही है। वैसे एवरेज पीक स्पीड में जियो दूसरे नंबर पर है। ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक जियो की एवरेज 4G LTE स्पीड   3.9Mbps है , वहीं जियो की पीक स्पीड 50Mbps रही है। रिपोर्ट की माने तो एयरटेल की एवरेज 4G LTE स्पीड 11.5Mbps और एवरेज पीक स्पीड 56.6Mbps है। गौरतलब है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जनवरी से लेकर मई तक जियो को 4 जी डाउनलोडिंग स्पीड में नंबर 1 बताया है। अभी हाल ही में आई ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो मई 2017 में जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 18.809 Mbps रही है जो कि सबसे ज्यादा है।